डुमरी में दो अलग-अलग स्थानों में 24 घंटे के भीतर करैत सांप के काटने से 1 किशोर की मौत हो गयी। वहीं 1 किशोरी की स्थिति रिम्स में सोमवार की अपराह्न करीब 5.30 बजे गंभीर बनी हुई थी।पहली घटना बेलदारी टोला में हुई जहां सर्प दंश से प्रिंस कुमार की मौत हुई तो दूसरी कुलगो की,जिसमें शीतल कुमारी सर्प दंश के कारण रिम्स में गंभीर हालत में थी।