बड़हरिया थाना क्षेत्र के औराई गांव में रविवार की सुबह 10 बजे शौच करने गए एक दिव्यांग व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक दिव्यांग की पहचान औराई गांव निवासी टुनटुन कुमार महतो के रूप में हुई है। घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि रोजाना की भांति रविवार को दिव्यांग शौच करने के लिए दाहा नदी के किनारे गया हुआ था।