पटेरा ब्लॉक के बिजौरी पाठक गांव में 12 वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की ली,मृतिका छात्रा करिश्मा लोधी का लिखा सोसाइड नोट भी परिजनों को मिला है, जिसमे मौसा पर छेड़छाड़ का जिक्र,छात्रा ने मौसा द्वारा छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली,सोसाइड नोट में गुप्पू लोधी पर आरोप लगाते हुए परिजनों से कड़ी सजा दिलवाने की बात भी लिखी है।