महेंद्रगढ़ के गांव माजरा खुर्द रेलवे फाटक पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस अंडरपास के बनने से क्षेत्र वासियों को रेलवे फाटक पर ट्रेन गुजरने के दौरान लगने वाले लंबे जाम से छुटकारा मिलेगा और सड़क मार्ग से यातायात भी सुगम होगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना पर 8 करोड़ 29 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।