बीते डेढ महिने में जहरीले कफ सिरप से हुई 21 मौतों के मुख्य आरोपी रंगनाथन गोविंदन को एसआईटी ने शुक्रवार को पांच बजकर बीस मिनट पर न्यायालय में पेश किया। आरोपी गोविंदन की रिमांड के लिए एसआईटी ने आग्रह किया था। आरोपी 20 अक्टूबर तक एसआईटी की रिमांड पर रहेगा। न्यायालय के बाहर इस दौरान भारी भीड मौजूद थी। लोग बच्चों के हत्यारे को फांसी दो के नारे लगा रहे थे।