मंडीदीप नगर में श्री गणेश उत्सव का उत्साह अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन भी देखने को मिला। कई श्री गणेश उत्सव समितियों ने रात से लेकर सुबह 5 बजे तक हवन-पूजन किया। विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन भी जारी रहा। बप्पा के विसर्जन को लेकर निकली झांकी रविवार सुबह से ही समितियां विसर्जन के लिए झांकियां लेकर निकलीं।