गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में मंगलवार व बुधवार की मध्य रात्रि लगभग 3 बजे फिर यानी 72 घंटे में तीसरा धमाका हुआ। इस गांव में इससे पहले भी दो बार विस्फोट हो चुके हैं, जिनमें एक दंपती और एक गाय की मौत हो चुकी है। 6 लोग घायल हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं।