सरैयाहाट /हंसडीहा थाना क्षेत्र के हंसडीहा बाजार स्थित एक चौधरी होटल से 12 बर्षिय बालक को शनिवार 11,am बाल श्रम से मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति दुमका के समक्ष पैश क़िया गया है।दुमका चाईल्ड हेल्पलाइन 1098 से प्राप्त बाल श्रम मामले की सुचना चाईल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक मो0शमीम अंसारी द्वारा जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को मामले की सुचना दी गई थी।