रीवा जिले के जनपद पंचायत में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक परिवार के मुखिया की मौत होने के बाद उसकी पत्नी को भी मृत घोषित कर दिया गया। पीड़ित महिला के पति की चार माह पहले मौत हुई थी और इसके बाद से पीड़िता अपने आप को जीवित साबित करने जनपद पंचायत कार्यालय से लेकर कलेक्टेट और जिला पंचायत कार्यालय के चक्कर काट रही है।