हिंडौन क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण भूकियापुरा का एनीकट ओवरफ्लो हो गया।एनीकट में भराव क्षमता से अधिक पानी आने के कारण एनीकट टूट गया। अन्य कट का पानी तेज गति से बहता हुआ जगर बांध में पहुंच रहा है।जिससे जगर और खीप का पुरा का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया।क्षेत्र में लगातार बारिश से क्षेत्र में चारों तरफ पानी ही पानी हो गया।