चित्रकूट जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर मानिकपुर नगर के ठीक पहले स्थित है बरम बाबा का सिद्ध स्थान । यह स्थान खदरा के बरम बाबा के नाम से प्रसिद्ध है। यहां हर शनिवार को भारी भीड़ एकत्रित होती है। यहां पर बरम बाबा का सिद्ध स्थान है इसके साथ ही बजरंगबली महाराज का मंदिर है और शनि देव भी यहां विराजते हैं । हर शनिवार को यहां पर भक्तों द्वारा दीपक जलाया जाता है।