शाहजहांपुर जनपद के नगर परशुरामपुरी जलालाबाद के मुहल्ला प्रताप नगर निवासी रवि देवल ने बताया कि बीते दिन की शाम वह बुधवाना से ई रिक्शा से घर लौट रहा था तभी हरेवा गांव के आगे एक भैंस रोड पर भाग खड़ी हुई जिससे ई-रिक्शा नियंत्रित हो गया और खेतों में लगे तारों पर पलट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया