बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के तेनुघाट डैम और पेटरवार के कोह गांव में बारिश से तबाही मचा दी है।कोह गांव में एक बुजुर्ग का मकान इस बारिश के चपेट में आने से मकान की अगला हिस्सा की छज्जा गिर गई।इस घटना में बुजुर्ग बाल बाल बच गई।सोमवार समय लगभग साढ़े पांच बजे बताया गया कि झारखंड राज्य में लगातर बारिश जारी है।इसका असर बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के पेटरवार और तेनुघाट डैम।