जिला मुख्यालय के गांधी चौक में स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में एक महिला पुराने नकली के सोने के कंगन के एवज में असली सोने के कंगन लेकर ज्वेलरी शॉप को चुना लगा गई। जिसका सीसीटीवी फुटेज गुरुवार की सुबह 10 बजे लगभग सामने में आया है। सीसीटीवी फुटेज के बारे में बताया गया है कि ज्वेलर्स की दुकान में एक महिला आई और उसने पहले सोने के कुछ पुराने गहने दिखाए।