नेपाल में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाए जाने के बाद भड़के हिंसक प्रदर्शनों का असर भारत-नेपाल सीमा तक पहुंच गया है। हालात बिगड़ने पर प्रशासन ने लखीमपुर खीरी जिले गौरी फंटा बॉर्डर समेत सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया है। नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने का अभियान लगातार जारी है। अब तक 1100 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत लाया गया है।