करहिया थाना क्षेत्र के ग्राम श्याऊ में नहर में डूबने से 19 वर्षीय छात्र भुवनेश रावत की मौत हो गई। भुवनेश डबरा में रहकर बीए की पढ़ाई कर रहा था। गांव में मेले में शामिल होने आया था। ग्रामीण छात्र को लेकर भितरवार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद सब परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मार्ग कायम कर लिया है।