हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार के पूर्वाह्न 11बजे से अपराह्न 12 बजे तक लाखोचक गांव में मंदिर के समीप बन्नू बगीचा की किऊल पथ को जाम रखा. एक दिन पूर्व सोमवार के अपराह्न 7:30 बजे जमीनी विवाद को लेकर लाखोचक गांव में इसी गांव के रहने वाले स्व. खारो यादव के पुत्र भगवान कुमार उर्फ छोटू कुमार की पीट कर हत्या कर दी गई थी. ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की.