बल्ह उपमंडल में रिवालसर स्थित नैना देवी माता मंदिर में शनिवार देर रात 11 बजे भव्य जागरण का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन का संचालन श्री नैना देवी बाबा धजाधारी मंदिर कमेटी ने किया, जबकि आयोजक आनंद परिवार एवं स्वर्ण आभा ज्वेलर्स मोती बाजार मंडी रहे। जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और देर रात तक भजनों का आनंद लिया। भक्तिमय माहौल में पूरा पंडा