जवाली के नियांगल में रविवार को हुई जोरदार बारिश कारण एक नाले के पानी ने घरो का रुख कर लिया. जिस कारण स्थानीय चैन सिंह का घर कीचड़ से भर गया. प्रभाबित मकान मालिक व अन्य लोगों ने दोपहर बाद करीब 3 बजे फोन पर बताया कि गत 2023 में भी नियांगल में भारी तबाही हुई थी. तो वहीं इस वार रविवार को एक घर में पानी घुस गया जबकि तीन पशुशालाओं को नुक्सान पहुंचा है.