रेवाड़ी में कारोबारी दंपती के प्रतिष्ठान व घर पर जीएसटी की छापेमारी शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे खत्म हो गई। टीम ने तीनों ठिकानों से जीएसटी से संबंधित सारा रिकॉर्ड जब्त कर लिया है। जिसकी जांच अब रोहतक कार्यालय से नियुक्त अधिकारी करेंगे। रेवाड़ी के कारोबारी दंपती की फर्म लक्ष्मी ट्रेडर्स व वीके इंटरप्राइजेज के दफ्तर व घर पर जीएसटी की टीमों ने छापेमारी की।