राजा का रामपुर कस्बा में आधा दर्जन से अधिक आकर्षक झांकियों के साथ राम बरात निकाली गई। राम बारात का शुभारंभ सोनेलाल की धर्मशाला से भगवान श्री राम की आरती के पश्चात कमेटी के पदाधिकारियों ने झंडी दिखाकर किया। राम बारात सोने लाल की धर्मशाला से प्रारंभ होकर, मुख्य बाजार,मडिया चौराहा,होती हुई बड़ी देवी मंदिर पर पहुंची,वहां से वापस,कनेसर, पोस्ट ऑफिस पहुंची।