कस्बा टटीरी निवासी किसान सुनील सोमवार की शाम करीब साढे पांच जानकारी देते हुए बताया कि तहसीलदार बागपत अभिषेक की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय टटीरी में आवास विकास को लेकर किसानों के साथ बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि आवास विकास शुरू होने जा रहा है। कस्बा टटीरी स्थित टटीरी-दुड़भा मार्ग पर आवास विकास के लिए करीब 100 बीघा भूमि ली जाएगी।