दिवाली में अभी भले ही वक्त है, लेकिन बाहर से पटाखा लाकर उसे स्टोर करके अच्छी कमाई करने वाले अभी से जुट गए हैं। ऐसे ही एक बड़े मामले का खुलासा वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने किया है। जिसमें 3580 किलो पटाखा बरामद किया है, जो मेरठ, गुरुग्राम और गाजियाबाद से लाया गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।