पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी कारण इंदोरा के मंड संनौर के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिसके चलते NDRF की टीम. लोगों को सुरक्षित निकालने में जुट चुकी है. इसी बिषय पर बुधवार दोपहर बाद करीब एक बजे बाढ़ से निकाले गए लोगों ने बताया उनके घरों में पानी घुस चुका है. बताया वह पिछले 18 -19 दिनों से परेशान चल रहे हैं.