मडावरा के पुलिस थाना परिसर में आगामी त्यौहार नवरात्रि और दशहरा पर्व के मद्देनजर बुधवार को शाम करीब 5 बजे एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। एसडीएम ने कहा कि किसी नई परम्परा की शुरुआत न करें। अराजकता फैलाने वालों की पुलिस को तत्काल सूचना दें।