कोटड़ी उपखंड क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पारोली थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक ट्रेलर चोरी कर लिया। पीड़ित छोटू लाल प्रजापत निवासी हाजीवास ने आज शुक्रवार दोपहर करीब 4:00 बजे पारोली थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी रिपोर्ट में बताया कि उसका ट्रक RJ06 GC 9037 18 अगस्त को दोपहर करीब 4:30 बजे आरबी माइंस कांटे पर