उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा मोहल्ला निवासी सुनील कुमार है एवं वह मजदूर था।