बुधवार 4:00 बजे थाना तुलसीपुर पुलिस द्वारा अपहरण के मामले में अपहर्ता की बारामदगी करते हुए वांछित अभियुक्त लाला पुत्र समई निवासी बिजई डीह को कौवापुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा बताया गया साछय संकलन के आधार पर विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।