लखीमपुर खीरी जिले के पढ़ुआ थाना पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए सात गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। बरामद किए गए मोबाइलों की कुल कीमत करीब 1.20 लाख रुपये आंकी गई है। यह सफलता थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हासिल की गई।