मंगलवार को शाम पाँच बजे मिली जानकारी के अनुसार जनपद रामपुर में "ऑपरेशन कन्विक्शन" के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एक अहम फैसला आया है। मंगलवार को ADJ-08, रामपुर की अदालत ने नाबालिग के घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी को दोषी करार दिया गया। दोषी को तीन वर्ष के कारावास और 12 हजार रुपये के अर्थदण्ड दिया।