महनार थाना क्षेत्र के इशाकपुर टेक वार्ड संख्या 24 में एक बंद घर एवं राशन दुकान का ताला तोड़कर दुकान एवं घर से सोने के कीमती आभूषण के साथ अन्य सामानों की चोरी कर ली गई।घटना के बाद ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।घटना को लेकर बताया गया कि इशाकपुर टेक वार्ड संख्या 24 निवासी सुमोध राय अपने घर मे किराना दुकान चलाते है।