ऊना जिला के जंगलों में फरवरी महीने में ही आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आना शुरू हो चुकी हैं। जिसका दूसरे शब्दों में अर्थ गर्मी का सीजन का समय से पहले ही शुरू होना भी माना जा रहा है। हालांकि बारिश की कमी के चलते जमीन के सूखे होने और उसके साथ ही पेड़ पौधे और पत्तों में सूखापन ज्यादा होने के चलते आग लगने की घटनाएं ज्यादा सामने आने लगी है।