इंदार निवासी बलवीर पाल ने बताया कि उनके बेटे और भतीजे को उनके पड़ोसियों मंगल कुशवाह, हरनाम कुशवाह और छुट्टन कुशवाह ने बुरी तरह पीटा। यह घटना देवी जी के मंदिर के पास हुई, जहां रामलीला का आयोजन हो रहा था। बलवीर पाल के अनुसार, जब वह घटना की जानकारी लेने और बच्चों की पिटाई का कारण पूछने गए, तो मंगल ने उन्हें लाठी मार दी और हमलावरों ने बलवीर पाल को भी पीटा