हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर और स्थानीय स्तर पर अज्ञात टिमटिमाती रोशनी के वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा था कि ये रोशनी ड्रोन की है और रात में निगरानी की जा रही है। इस संबंध में पिछले 02 सप्ताह में पुलिस को कई शिकायतें भी प्राप्त हुई थीं। वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विश्लेषण टूल्स द्वारा विस्तृत रूप से जाँचा गया और पाया गया कि यह कोई ड्रोन नही है।