बिरसा सांस्कृतिक भवन, कोडरमा में जिला प्रशासन (समाज कल्याण शाखा) एवं एसोसिएशन ऑफ वॉलिंटियर एक्शन संस्था के संयुक्त सौजन्य से बाल विवाह, बाल यौन शोषण एवं पोक्सो एक्ट पर जागरूकता हेतु बाल सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कनक कुमारी तिर्की एवं संस्था के प्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।