भभुआ थाना की पुलिस ने मारपीट के दो वारंटी को गिरफ्तार किया है। रविवार को भभुआ थानाध्यक्ष 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार वारंटी थाना क्षेत्र के अखलासपुर पाटिया गांव निवासी तूफानी चौहान के पुत्र किशन चौहान जबकि दूसरा सिपाही चौहान के पुत्र काजू चौहान बताया जाता है। उन्होंने बताया कि पूर्व में मारपीट के मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज था।