उमरिया फजिलगंज मुहल्ले में SS गुप्ता डाक्टर के घर के सामने स्थापित दुर्गा मंदिर में आज दिनांक 26 मई को समय करीब 8 बजे महिला मानस मंडली के द्वारा मानस गायन का आयोजन किया गया इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने दुर्गा मंदिर की साफ सफाई कर मानस गायन किय और मा की ज्याती आरती उतारी गयी आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया है। बताया जाता है की हर सोमवार को होती हैं मानस ।