दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना इगलास इलाके के गांव नया बांस की है जहां पुरानी रंजिश के चलते नशे में धुत दबंग ने पड़ोसी को गाली-गलौज देना शुरू कर दिया।वहां से गुजर रहे बेटे के द्वारा पिता के बारे में गाली गलौज सुन उसका विरोध किया गया।जिसके उपरांत दबंग ने लोहे की रोड निकालकर युवक का सिर फोड़ दिया।जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।