रीवा जिले के त्यौंथर तहसील अंतर्गत गढ़ी चौकी क्षेत्र में बीते कई महीनो में कई चोरियां हुई है लेकिन उनका खुलासा आज दिनांक तक नहीं हुआ है जिसके बाद कांग्रेस नेता कमांडो गौतम ने चौकी का घेराव किया है एवं चौकी प्रभारी से बात किया तथा जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की बात कमांडो अरुण गौतम ने कही है ।