शहर के कुन्हाड़ी इलाके में गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात 3 बज 38 मिनट पर चोरो ने हार्डवेयर की दुकान में घटना को अंजाम दिया जिसमें 3 लाख का सामान व 10 हजार नगद चोरी हो गया। एक्जॉटिका होटल के निकट नहर के पास हार्डवेयर के इस शोरूम के मालिक लेखराज गोस्वामी ने बताया कि चोर पन्नी लपेट कर आये जैसे भूत दिखाई देते है वैसे शोरूम में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजा