जानकारी के अनुसार भभुआ थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय के निर्गत आदेश पर एक वारंटी को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी से पूछ-ताछ करने के बाद पुलिस ने वारंटी को न्यायिक हिरासत में गुरुवार की दोपहर भभुआ भेज दिया। भभुआ थाने की पुलिस ने बताया गिरफ्तार वारंटी उदल बिंद ग्राम बैतरी का रहने वाला बताया जाता है।