नैनीताल में सैलानियों का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है। पुलिस ने भवाली मार्ग मस्जिद तिराहा, हल्द्वानी मार्ग रूसी बाईपास और कालाढूंगी मार्ग पर नारायण नगर में पर्यटकाें को रोका और उन्हीं वाहनों को प्रवेश दिया जिनकी होटल में बुकिंग थी और यहां पार्किंग की सुविधा उपलब्ध थी।