स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपराही स्थित नो मैंस लैंड पर तैनात एसएसबी जवानों थानाध्यक्ष के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया। जो ललबनियां का रहनेवाला सचिन कुमार यादव बताया जाता है। जिसके पास से 446 लीटर शराब से लदी एक चारपहिया गाड़ी जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि जब्त गाड़ी (कार) से बरामद किया गया शराब के मामले केश दर्ज कर जेल भेजा गया