सोलन की चामत भड़ेच ग्राम पंचायत ने हाई स्कूल को दिए कमरे पर ताला जड़ दिया। इसके कारण बारिश के मौसम में बच्चे बाहर बैठने कोई मजबूर हो गए है। हैरानी की बात यह है कि स्कूल के डेस्क व अन्य सामान भी कमरे के अंदर ही बंद है। आरोप है कि पंचायत सचिव ने स्कूल के लगे ताले को पहले तोड़ा फिर अपना ताला लगा दिया। स्कूल प्रशासन को इस मामले का पता सोमवार सुबह ही पता चला है।