मनिहारी थाना क्षेत्र के बौलिया में बुधवार की रात 09 बजे 55 वर्षीय महेश मंडल पर अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली चलाई।गोली उनके गले को छूती हुई निकल गई,जिससे वे हल्के घायल हो गए,इसके बाद परिजन महेश कोअस्पताल लाए,वही घटना की जानकारी मिलते हैंथाना अध्यक्ष पंकज आनंद अस्पताल पहुंचे और मावले की जांच में जुट गए वहीं डॉक्टर ने बताया कि गोली का छर्रा का निशान है