सदर प्रखंड के हेसल मंगल टोली के रहने वाले मजदूर बेंजामिन लकड़ा पिता विनोद लकड़ा केरल काम करने ट्रेन से जा रहा था ।आंध्र प्रदेश में कल वह ट्रेन से गिर गया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गया ।सामाजिक कार्यकर्ता रफीक अंसारी एवं बेंजामिन लकड़ा के परिजन लोहरदगा सांसद से संपर्क कर बेंजामिन लकड़ा के शव को आंध्र प्रदेश से लाकर अंतिम संस्कार बुधवार शाम 4:00 बजे किया गया।