थाना परिसर बरेली में मंगलवार को गणेश उत्सव, पर्यूषण पर्व, डोल ग्यारस और मिलाद-उन-नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में एसडीओपी कुंवर सिंह मुकाती ने कहा कि सभी त्यौहार आपसी सद्भाव और सौहार्द्र के प्रतीक हैं। इन्हें मिलजुल कर मनाने से आनंद और उत्साह बढ़ता है।