करनैलगंज के सकरौर मे बीते शुक्रवार को SBI ग्राहक सेवा केंद्र मे संचालक की गैरमौजूदगी मे चोर घुसकर चोरी की जिसका CCTV फुटेज रविवार 12 बजे सामने आया है। दुकान के CCTV मे कैद आरोपी कुर्सी पर बैठकर गल्ले की रैक तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। चोर गल्ले से 50-50 हजार की 3 गड्डियां, कुल डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया। CCTV फुटेज के आधर पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है।