रांची के जिला स्कूल से गुरुवार दोपहर करीब एक बजे बीजेपी ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर सहित कई मामलों को लेकर आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विधायक सीपी सिंह सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि बीजेपी का आक्रोश मार्च जिला स्कूल से शुरू हुआ और शहीद चौक, कचहरी रोड होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक गया।