सोनारायथाड़ी के बारा गांव में करमा पर्व के दौरान बिजली लगाने के क्रम में युवक को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक सुमन कुमार के पिता भागवत भगत ने बताया कि बुधवार रात्रि को करमा पर्व को लेकर बिजली कनेक्शन के लिए तार जोड़ रह था तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया गुरुवार के सुबह 10:00 बजे आवेदन देकर बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन शव अपने साथ ले गए ।